Posts

विनोद राणा

उखीमठ उनियाणा रांसी मोटरमार्ग बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से  मोटरमार्ग  पर गड्डे बने ग्रामीणों के लिए आफत  रुद्रप्रयाग/ कालीमठ वार्ड के ऊखीमठ उनियाणा रांसी मोटरमार्ग की मौजूदा हालात बद्दतर हो चुकी है।बरसात के मौसम में मोटरमार्ग पर गड्डो में पानी भरा हुआ है।गड्डों के चलते सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल होती नजर आ रही है।आये दिन ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आलम यह है कि  विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मोटरमार्ग पर कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है।मोटरमार्ग से लगे गांव उनियाणा राऊलैंक राँसी के लोंगो को आये दिन रोड़ की खराब स्थिति के कारण अपने काम काज और स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक पहुंचने में  जिला प्रशासन, और सरकार को बार -बार अवगत कराने के बावजूद भी सब मौन बैठे हैं, आज सरकार के मंत्री, सांसद या तो कालीमठ में दर्शन करने तक सीमित रह गए, या इनके पार्टी के नेता सिर्फ सैल्फी और गुलदस्ता तक सीमित हो गए,   स्थिति ये है, कि सरकार की योजनाओं का उद्घाटन भी भाजपा नेताओं के होटल लाॅजों में हो रहा है, जनता और स्

पांच साल तीन मुख्यमंत्री

पुजारा की तरह #तीरू_दा की पारी 115 दिनों बाद घोषित की गई।तो वहीं 2022 विधानसभा चुनाव में अब मात्र 6 महीने का अंतराल बचा है तो अब देखने वाली बात यह है कि भाजपा किसे #नाईट_वॉचमैन की भूमिका में नया चेहरा लाकर अपने पांच साल पूर्ण करेगी.. #56विधायक_या_फिर_कोई_नया_बकरा

रुद्रप्रयाग- 35 वर्षीय युवक पर भालू ने हमला कर बुरी तरह किया जख्मी

  रुद्रप्रयाग- 35 वर्षीय युवक पर भालू ने हमला कर बुरी तरह किया जख्मी रुद्रप्रयाग । बसुकेदार तहसील क्षेत्र मेंं भालू के हमले से एक 35 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना देर सांय की बताई जा रही है, घटना देर सांय रात होने के कारण युवक को आज सुबह उपचार हेेतु परिजनो द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों के बीच भालू की दहशत बनी हुई है, लोगों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। मामला बसुकेदार तहसील क्षेत्र के जोला गॉव का है जहां बीती सांय लगभग पॉच बजे जोला गॉव निवासी महेशानंद जोशी पुत्र कृष्णा नंद गॉव के पास जंगल मे घास लेने गया था अचानक भालू ने युवक पर हमला कर दिया शुक्र ये रहा कि भालू के हमला करते ही यूवक पेड़ पर चड़ गया, लेकिन तब तक भालू ने यूवक के पैरो पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे युवक ने पेड़ पर चड़कर अपनी जॉन बचाई।  घटना देर शांय की होने के कारण परिजनों द्वारा आज सुबह जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि भालू के हमले से युवक का दाहिना पॉव बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों क

उत्तराखंड: वन विभाग में 1218 नए फारेस्ट गार्ड जल्द शामिल होगे , 894 पदों पर भी जल्द होगी भर्ती।

  देहरादून : उत्तराखंड वन विभाग में 1218 नए फारेस्ट गार्ड जल्द शामिल होगे। लिखित परीक्षा होने के बाद अब जुलाई में उक्त पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करा दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 15 अगस्त तक तैनाती मिल जाएगी। पिछले वर्ष 16 फरवरी को उत्तराखंड में फारेस्ट गार्ड के 1218 पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इसके लिए एक लाख, 56 हजार अभ्यॢथयों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 97 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के अगले दिन यानी 17 फरवरी को परीक्षा में नकल के मामले सामने आने शुरू हो गए थे। जिसके बाद जांच को सरकार ने एसआइटी गठित की थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में एसआइटी की रिपोर्ट आयोग ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि परीक्षा में कुल 57 अभ्यॢथयों ने ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल किया। नकल के चलते सील किए गए परीक्षा केंद्रों की अक्टूबर में ही दोबारा परीक्षा कराई गई। जिसमें 2502 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। फरवरी में आयोग की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि लिखित परीक्षा में उ

#रुद्रप्रयाग_अपडेट /58 दिनों तक बंद रहेगा बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मार्ग

रूद्रप्रयाग- 58 दिनों तक बन्द रहेगा बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटर मार्ग, क्षतिग्रस्त पुल की होगी मरम्मत जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत के निर्देश दिए। कार्यवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों को उपयोग में लाया जाए- जिलाधिकारी। रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटर मार्ग पर स्थित पुल की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुल से यातायात निषेध किया गया है। जबकि पुल के दोनों ओर से प्रदत्त पैदल मार्ग को उपयोग हेतु खुला रखा जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने एल.एंड टी. व लो.नि.वि. के अधिकारियों को जीर्ण.शीर्ण पुल का संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा पुल की मरम्मत करने सहित यातायात निषेध करने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने निरीक्षण टीम के अनुरोध पर अगले 58 दिनों तक यातायात हेतु इस पुल को उपयोग हेतु निषेध करने के निर्देश दिए हैं।  साथ ही इस दौरान अधिकारियों को वैकल्पिक मोटर मार्गों को उपयोग में लाने हेतुु निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुसार इस पुल पर मरम्मत का कार्य व यातायात हेतु 25 अगस्त, 2021 तक निषेध किया ग