विनोद राणा
उखीमठ उनियाणा रांसी मोटरमार्ग बड़े हादसे को दे रहा निमंत्रण विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से मोटरमार्ग पर गड्डे बने ग्रामीणों के लिए आफत रुद्रप्रयाग/ कालीमठ वार्ड के ऊखीमठ उनियाणा रांसी मोटरमार्ग की मौजूदा हालात बद्दतर हो चुकी है।बरसात के मौसम में मोटरमार्ग पर गड्डो में पानी भरा हुआ है।गड्डों के चलते सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल होती नजर आ रही है।आये दिन ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आलम यह है कि विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मोटरमार्ग पर कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता है।मोटरमार्ग से लगे गांव उनियाणा राऊलैंक राँसी के लोंगो को आये दिन रोड़ की खराब स्थिति के कारण अपने काम काज और स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक पहुंचने में जिला प्रशासन, और सरकार को बार -बार अवगत कराने के बावजूद भी सब मौन बैठे हैं, आज सरकार के मंत्री, सांसद या तो कालीमठ में दर्शन करने तक सीमित रह गए, या इनके पार्टी के नेता सिर्फ सैल्फी और गुलदस्ता तक सीमित हो गए, स्थिति ये है, कि सरकार की योजनाओं का उद्घाटन भी भाजपा नेताओं के होटल लाॅजों में हो रहा है, जनता और स्